छपरा, सितम्बर 20 -- मढ़ौरा,एक संवाददाता। मढ़ौरा में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा लगाने की मांग जोर पकड़ने लगी है। शुक्रवार की शाम आयोजित एक भव्य अभिनंदन समारोह में क्षत्रिय समाज ने स्थानीय विधायक व पूर्व मंत्री जितेंद्र कुमार राय को ज्ञापन सौंपकर यह मांग आधिकारिक रूप से रखी। ज्ञापन में डाकघर के पास खाली पड़ी जमीन पर पार्क निर्माण कराकर वहीं महाराणा प्रताप की भव्य प्रतिमा लगाने की बात कही गई। इससे पहले विश्वविख्यात अर्थशास्त्री डॉ गोरखनाथ सिंह के वंशज मढ़ौरा के बैस टोला निवासी रोहित भारद्वाज उर्फ बिल्लू सिंह की अगुवाई में क्षत्रिय समाज के लोगों ने विधायक और उनकी धर्मपत्नी रिंकी राय का जोरदार स्वागत किया। उन्हें पगड़ी पहनाई गई, शॉल ,तलवार और महाराणा प्रताप की तस्वीर भेंट की गई। पूरे कार्यक्रम का माहौल जयघोष और उत्साह से भरा रहा। ज्ञा...