छपरा, दिसम्बर 30 -- मढ़ौरा, एक संवाददाता। हड़बड़नाथ मंदिर के पास बाइक साइड करने को लेकर हुए विवाद ने अचानक हिंसक रूप ले लिया। इस दौरान हुई चाकूबाजी में पकहां निवासी 25 वर्षीय राहुल कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, राहुल अपने एक मित्र के साथ तरैया जा रहे थे। दवा खरीदने के लिए वे मढ़ौरा बाजार स्थित हड़बड़नाथ मंदिर मोड़ पर रुके थे। इस दौरान गैस सिलेंडर लादकर वहां पहुंचे एक बाइक सवार से गाड़ी साइड करने को लेकर उनका विवाद मारपीट में बदल गया। इस बीच विपक्षी युवक ने राहुल पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह घायल हो गए। घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायल राहुल को इलाज के लिए मढ़ौरा अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत फिलहाल स्थिर है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटना में प्रयुक्त चाकू...