छपरा, अगस्त 6 -- मढ़ौरा। संवाददाता मढ़ौरा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में बुधवार की सुबह बदमाशों ने एक महिला को निशाना बनाते हुए सोने का मंगलसूत्र और दो जिउतिया लूट लिए। पीड़िता पार्वती देवी से यह लूट तीन अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने की। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी तेज गति से छपरा की ओर फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही मढ़ौरा पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। थानाध्यक्ष ने पीड़िता को न्याय दिलाने का भरोसा देते हुए कहा कि अपराधियों की पहचान और शीघ्र गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम सक्रिय है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज व आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद दहशत का माहौल है और लोग पुलिस की सक्रियता बढ़ाने की मांग कर रहे थे। युवक की हत्या के बाद एसएसपी ने किया निरीक्षण लहलादपुर, एक संवाददाता। जनता बाजार...