छपरा, नवम्बर 13 -- पुलिस ने खोजी कुत्ता बुलाकर की जांच, लोगों में दहशत का माहौल मढ़ौरा,एक संवाददाता।मढ़ौरा रेलवे स्टेशन के समीप वार्ड नंबर-6 में चोरों ने बीती रात एक बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी कर ली। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। जानकारी के अनुसार, वार्ड नंबर-6 निवासी जनार्दन महतो पिछले कई दिनों से अपने बेटे के पास दिल्ली गए हुए थे। इस बीच बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने मौके का फायदा उठाते हुए उनके बंद घर का ताला तोड़ दिया। चोरों ने घर में घुसकर आलमारी, पलंग का बॉक्स और स्टील बक्सा तोड़कर उसमें रखे कपड़े, गैस सिलेंडर समेत कीमती सामान उड़ा लिए। सुबह स्थानीय लोगों ने घर का टूटा ताला देखा तो घटना की जानकारी परिजनों को दी। सूचना मिलते ही जनार्दन महतो की बहन मंजू देवी मौके पर पहुंचीं और मढ़ौरा थाने को चोरी की सूचना दी। पुलिस ने...