छपरा, मई 11 -- सड़क पर मिले जेवर भरे पर्स को पुलिस को सौंपा मढ़ौरा, एक संवाददाता जहां आजकल लोग मामूली रकम के लिए भी बेईमानी करने में पीछे नहीं हटते, वहीं मढ़ौरा के एक गरीब गोलगप्पा विक्रेता ने ईमानदारी की ऐसी मिसाल पेश की है जो समाज के लिए प्रेरणादायक बन गई है। यह घटना मढ़ौरा के अंबेडकर पार्क के पास की है जहां एक महिला का जेवर और नकदी से भरा पर्स गिर गया था। इसके मिलने के बाद गोलगप्पा विक्रेता ने किसी लालच में न पड़ते हुए इसे सीधे मढ़ौरा पुलिस को सौंप दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को देर शाम गए पानापुर प्रखंड के रसौली निवासी दिनेश कुमार राय की पत्नी रिंकू देवी मढ़ौरा के बरदहिया गांव में एक विवाह समारोह में शामिल होकर वापस अपने घर लौट रही थीं। इस दौरान अंबेडकर पार्क के पास उनका कीमती सामानों से भरा पर्स सड़क पर गिर गया। जब वे अपने...