छपरा, दिसम्बर 6 -- वार्ड पार्षदों ने डीएम व ईओ को सौंपा पत्र, लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत समिति गठन की उठाई मांग मढ़ौरा। एक संवाददाता मढ़ौरा नगर पंचायत में स्थायी सशक्त समिति के गठन को लेकर वार्ड पार्षदों ने चुनाव कराने की मांग तेज कर दी है। पार्षदों ने कार्यपालक पदाधिकारी (ईओ) एवं जिला पदाधिकारी को पत्र लिखकर कहा है कि राज्यपाल के निर्देशानुसार पूर्व की स्थायी सशक्त समिति को भंग कर नगर पंचायत क्षेत्र में नई स्थायी सशक्त समिति का चुनाव लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत शीघ्र कराया जाना आवश्यक है। वार्ड पार्षदों ने स्पष्ट किया कि नगर प्रशासन के सुचारू संचालन और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए स्थायी सशक्त समिति का गठन अनिवार्य है। इसी उद्देश्य से उन्होंने ईओ, डीएम सहित संबंधित अधिकारियों को लिखित अनुरोध भेजा है, ताकि प्रक्रिया में अनावश्यक वि...