छपरा, दिसम्बर 5 -- विधायक ने सीएम को पत्र लिखकर राहत व मुआवजे की मांग की मढ़ौरा। एक संवाददाता मोंथा चक्रवाती तूफान के दौरान हुई भारी बारिश ने मढ़ौरा और नगरा प्रखंड के किसानों के सामने गंभीर संकट खड़ा कर दिया है। तूफान के बाद से दोनों प्रखंडों के हजारों एकड़ खेतों में अब तक जलजमाव की स्थिति बनी हुई है। लगातार बरसे पानी के कारण किसानों की गेहूं बुआई पूरी तरह बाधित हो गई है। खेतों में पानी निकलने की कोई उचित व्यवस्था नहीं होने से किसानों में भारी मायूसी देखी जा रही है। किसानों की इस विकट समस्या को गंभीरता से लेते हुए स्थानीय विधायक जितेंद्र कुमार राय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर तत्काल हस्तक्षेप की मांग की है। विधायक ने अपने पत्र में कहा है कि तूफान के कारण हुई अतिवृष्टि की वजह से आज भी खेतों में पानी भरा हुआ है जिस कारण यहां के ...