छपरा, दिसम्बर 20 -- मढ़ौरा। एक संवाददाता अनुमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर शनिवार को नगर क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अंचल प्रशासन और नगर प्रशासन के संयुक्त प्रयास से धेनुकी चौक से लेकर सरकारी गाछी बाजार तक सड़क के दोनों किनारों पर किए गए अतिक्रमण को जेसीबी की मदद से हटाया गया। प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई राज्य राजमार्ग-73 को अतिक्रमण मुक्त करने के उद्देश्य से की गई। अभियान के दौरान सड़क किनारे अवैध रूप से लगाए गए ठेले, दुकानों के आगे बने चबूतरे, टीन शेड और अन्य अस्थायी संरचनाओं को हटाया गया। इससे सड़क पर आवागमन सुचारू होने की उम्मीद जताई जा रही है। अंचल अधिकारी ने बताया कि पूर्व में अतिक्रमणकारियों को लाउडस्पीकर के द्वारा कराए गए प्रचार के माध्यम से स्वयं अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया था, लेकिन निर्धारित समय सीमा के बाद ...