छपरा, दिसम्बर 3 -- कई पर केस दर्ज करने की तैयारी मढ़ौरा। एक संवाददाता मढ़ौरा पुलिस ने गुरुवार को गुप्त सूचना के आधार पर मिर्जापुर स्थित वाजिद भोरहा में चल रहे अवैध लॉटरी केंद्र पर बड़ी कार्रवाई की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जबकि मौके से लॉटरी टिकट, बोर्ड, पर्दा और अन्य सामग्री जब्त की गई। पुलिस लॉटरी संचालक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया में जुटी है। इस क्रम में पुलिस ने वाजिद भोरहा में ही अवैध शराब निर्माण करने वाले एक ठिकाने पर भी छापेमारी की। यहां से 5 लीटर से अधिक देशी शराब बरामद की गई। थानाध्यक्ष अजय कुमार के अनुसार इस मामले में तीन स्थानीय शराब कारोबारियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार ओल्हनपुर-शाहपुर पुल के पास नदी किनारे आम बगीचे में बड़े पैम...