छपरा, फरवरी 10 -- मढ़ौरा। एक संवाददाता मढ़ौरा के नौतन में सोमवार को जदयू का जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। पंचायत के कर्णपुरा,धर्मपुर ब्रह्मस्थान, दलित बस्ती, नौतन मठिया गांव के लोग पंहुचकर अपनी समस्याओं की चर्चा की जिसे जदयू के जिलाध्यक्ष अल्ताफ़ आलम राजू ने सुना और ऑन स्पॉट उसके निदान का प्रयास किया। जदयू जिलाध्यक्ष ने कहा कि यह कार्यक्रम आम जनता की समस्याओं को सुनने और उनके समाधान के लिए आयोजित किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार विकास कार्यों को लेकर प्रतिबद्ध है और जनता की शिकायतों को उचित मंच तक पहुंचा कर समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रयासरत है। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने सड़क, बिजली,जल आपूर्ति,प्रधान मंत्री आवास योजना ,राशन कार्ड ,स्वास्थ्य सेवाओं और शिक्षा से जुड़ी समस्याओं को लेकर शिकायत की जिसके बाद जिलाध्यक्ष ने संबंध...