छपरा, दिसम्बर 17 -- छपरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के मढ़ौरा और सोनपुर अनुमंडल में कार्यरत शिक्षकों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए शिक्षक दरबार का आयोजन किया जाएगा। मढ़ौरा अनुमंडल में शुक्रवार 19 दिसंबर को उच्च विद्यालय मढ़ौरा में, जबकि सोनपुर अनुमंडल में शनिवार 20 दिसंबर को गोगल सिंह उच्च विद्यालय, नयागांव सोनपुर में शिक्षक दरबार लगाया जाएगा। यह पहल राज्य स्तरीय समीक्षात्मक बैठक में अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग के निर्देश के आलोक में की जा रही है, ताकि शिक्षकों की वेतन, सेवा एवं अवकाश से जुड़ी समस्याओं का निराकरण उनके नजदीक ही किया जा सके। जिला शिक्षा पदाधिकारी निशांत किरण द्वारा जारी कार्यालय आदेश के अनुसार शिक्षक दरबार में सभी विद्यालयों के प्रधान शिक्षक, प्रधानाध्यापक, विद्यालय अध्यापक एवं विशिष्ट शिक्षक आवेदन एवं आवश्यक साक्ष...