छपरा, दिसम्बर 26 -- मढ़ौरा | संवाददाता जनकल्याण रक्तदान समूह के तत्वावधान में शुक्रवार को मढ़ौरा अनुमंडल अस्पताल परिसर में एक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन जिला परिषद की पूर्व अध्यक्ष मीणा अरुण, प्रमुख प्रतिनिधि सुरेंद्र राय, चिकित्सक डॉ वीरेश कुमार और हर्षवर्धन दीक्षित ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्तदान महादान है, जिससे जरूरतमंद मरीजों की जान बचाई जा सकती है। उन्होंने युवाओं से आगे आकर नियमित रूप से रक्तदान करने की अपील की। रक्तदान शिविर में कुल 21 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान कर मानवता की मिसाल पेश की। शिविर को सफल बनाने में अर्जुन कुमार राय, हर्षवर्धन दीक्षित, विकास कुमार, मनीष शर्मा, अजीत सिंह, अंकित कुमार राय, प्रवीण कुमार, प्रिंस कुमार ...