छपरा, अक्टूबर 31 -- मढ़ौरा, एक संवाददाता।मढ़ौरा अनुमंडलीय अस्पताल में शुक्रवार की सुबह उस समय अफरातफरी मच गई जब एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया और तोड़फोड़ की। घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल प्रशासन व स्थानीय पुलिस हरकत में आ गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गढ़देवी चौक निवासी लगभग 60 वर्षीय दीना साह को शुक्रवार की सुबह अचानक हार्ट अटैक आने पर परिजन इलाज के लिए मढ़ौरा अनुमंडलीय अस्पताल लेकर पहुंचे थे। अस्पताल प्रभारी डॉ आरएन तिवारी ने प्राथमिक जांच के बाद मरीज को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने जैसे ही यह सूचना परिजनों को दी कि परिजन गुस्से में आगबबूला हो उठे और अस्पताल परिसर में लैब व बिजली पैनल रूम के शीशे और टाइल्स तोड़ दिए। इस दौरान अस्पताल में अफरातफरी का माहौल बन गया। अस्पताल प्रभारी डॉ आरएन तिवारी न...