संभल, जनवरी 11 -- हयातनगर थाना क्षेत्र के गांव घुंघावली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। गांव में आयोजित शादी से पहले के मढ़ा कार्यक्रम में बार बालाओं को अश्लील गानों पर नाचने के लिए मजबूर किया गया। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसने ग्रामीणों और सोशल मीडिया उपयोगकर्ताओं में गुस्सा और चिंता दोनों पैदा कर दिया है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, मढ़ा कार्यक्रम के दौरान बार दो बार बालाओं को मंच पर बुलाकर अश्लील गानों पर नाचने के लिए मजबूर किया गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि बालाओं की असहजता के बावजूद उन्हें नाचने के लिए कहा गया। कई लोगों ने इस वीडियो को देखकर घटना की कड़ी निंदा की है। हयातनगर थानाध्यक्ष उमेश सोलंकी ने बताया कि वायरल वीडियो की पुलिस जांच की जा रही है। उन्होंने कहा, "हम मामले की गहनता से जांच कर रहे...