अयोध्या, नवम्बर 29 -- भदरसा,संवाददाता। मढ़हा नदी के पास बारुन बाजार क्षेत्र में शनिवार सुबह झाड़ियों में नवजात शिशु का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पूराकलंदर और इनायतनगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। घटनास्थल दोनों थानों की सीमावर्ती क्षेत्र होने से पुलिस टीमें आपस में बातचीत कर क्षेत्र निर्धारण में जुटी रहीं। ग्रामीणों के अनुसार सुबह टहलने निकले लोगों ने झाड़ियों के पास नवजात को पड़े देखा,जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। आशंका है कि जन्म के तुरंत बाद किसी ने नवजात को नदी किनारे फेंक दिया होगा। इस अमानवीय कृत्य पर स्थानीय लोगों ने गहरी नाराजगी जताई। पुलिसआसपास के क्षेत्रों में पूंछताछ कर रही है जिससे यह पता लगाया जा सके कि नवजात कहां से आया और किसने उसे फेंका। पूरा कलंदर थाना प्रभा...