संभल, दिसम्बर 31 -- असमोली थाना क्षेत्र के गांव ओबरी व असगरीपुर में चोरों ने एक के बाद एक दस नलकूपों पर बनी कोठरी के ताले तोड़कर स्टार्टर व केबिल चुरा लिए। सोमवार की शाम किसान गेहूं की सिंचाई कर घर के बाद चले गए। मंगलवार को जब किसान नलकूप पर पहुंचे तो नलकूप की कोठरी के ताले टूटे देख उनके होश उड़ गए। जब उन्होंने देखा नलकूप के स्टार्टर, केबिल गायब थे। असगरीपुर निवासी मोहम्मदपुर सालिम, इल्यास, जाकिर हुसैन, मोहम्मद रफी व ओबरी गांव के पीरबख्श, अनीस अहमद, आस मोहम्मद, दिलशाद, फईम, बंदे अली, पीर बक्स के नलकूप से सामान चोरी हुआ है। चोरी की जानकारी पुलिस को दी। मंसूरपुर चौकी प्रभारी रोहित मलिक ने बताया कि चोरी का मामला संज्ञान में नहीं है। सूचना मिलने पर मामले की जांच की जाएगी। ेे

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...