संभल, मई 3 -- असमोली ब्लॉक क्षेत्र के गांव डोंडी में शुक्रवार को क्षत्रिय समाज की एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें 9 मई को मनाए जाने वाले महाराणा प्रताप जन्मोत्सव की रूपरेखा तैयार की गई। इस आयोजन को भव्य और ऐतिहासिक स्वरूप देने के लिए समाज के लोगों ने एकजुट होकर विभिन्न निर्णय लिए। बैठक में क्षेत्र के गुमसानी, भैंसोड़ा, सैंधरी, रहटौल, फतुलगंज, शाहपुर चमारन, मवाई ठाकुरान, देहरी जग्गू, बटौआ, खासपुर, रजाकपुर, मिलक, शकरपुर सोत, सिसौटा आदि गांवों से बड़ी संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग उपस्थित रहे। डॉ. विशाल चौहान ने आह्वान किया कि वे आगामी 9 मई को आशीष गार्डन में आयोजित होने वाली क्षत्रिय महासभा में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचें। उन्होंने कहा कि यह पर्व केवल उत्सव नहीं, हमारी गौरवशाली परंपरा और स्वाभिमान का प्रतीक है। उन्होंने स...