संभल, अगस्त 28 -- असमोली ब्लॉक क्षेत्र के मढ़न गांव में गुरुवार को एक छात्र पर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया। कुत्तों ने छात्र पर उस समय हमला बोल दिया जब वह दोस्तों के साथ घर के बाद खेल रहा था। चीख-पुकार सुनकर दौड़े लोगों ने छात्र को कुत्तों से बमुश्किल बचाया। परिजन छात्र को लेकर असमोली सीएचसी लेकर पहुंचे और एंटी रेबीज सीरम लगवाया। गांव निवासी भूरा सिंह का बेटा अनुराग कुमार (13) गांव के ही माता भगवान देही स्कूल में कक्षा पांच का छात्र है। गुरुवार सुबह वह दोस्तों के साथ घर के बाहर खेल रहा था। अचानक आवारा कुत्तों ने छात्र पर हमला कर दिया। छात्र ने खुद को बचाने की कोशिश की, लेकिन एक कुत्ते ने उसके वांये हाथ में काट लिया। छात्र की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और कुत्तों को बमुश्किल भगाया। घायल छात्र को असमोली सीएचसी अस्पताल ले जाया गया।...