चम्पावत, दिसम्बर 17 -- चम्पावत। यूकॉस्ट ने महिला उद्यमियों को स्वरोजगार से जोड़ने की पहल की है। इसी क्रम में महिलाओं को मडुवे मूल्य संवर्धित उत्पाद बनाने का प्रशिक्षण शुरू हुआ। चम्पावत में बुधवार को दो दिनी प्रशिक्षण का शुभारंभ हुआ। प्रशिक्षण में महिला उद्यमियों को मंडुवा से लड्डू, बिस्कुट सहित अन्य उत्पाद बनाने की जानकारी दी जाएगी। जिससे महिलाओं को स्वरोजगार हासिल हो सके। मास्टर ट्रेनर गोविंद सिंह, देवेंद्र सिंह, डॉ.राजेश मठपाल ने कहा कि प्रशिक्षण से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। प्रशिक्षण में 70 महिलाएं हिस्सा ले रही हैं। आयोजन में यूकॉस्ट के संतोष कुमार, अरुण पांडेय आदि ने सहयोग दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...