बक्सर, जुलाई 29 -- 135 एकड़ में खेतों में की जाएगी मड़ुआ-सावां की खेती 130 चयनित किसानों को 4 किलो मिलेगा मड़ुआ-सावां का बीज फोटो संख्या- डुमरांव, निज संवाददाता। कृषि को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रयत्नशील है। इसके लिए किसानों में मुफ्त बीज का वितरण किया जा रहा है। इस वर्ष मड़ुआ और सावां के साथ ही कोदो की खेती का बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके लिए किसानों को इसकी खेती के करने के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया जा रहा है। किसान समन्वयक राजीव कुमार ने बताया की मड़ुआ, सावां व कोदो की खेती करने के लिए 130 किसानों का चयन किया गया है। चयनित किसानों को मुफ्त बीज उपलब्ध कराने के लिए सूचना जारी कर दी गई है। सोमवार से बीज का वितरण शुरू कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार 135 एकड़ में मड़ुआ की खेती के लिए चयनित किसानों में 4-4 किलो बीज का मुफ्त वितरण किया जा...