मिर्जापुर, दिसम्बर 18 -- मड़िहान। मड़िहान कस्बा स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ग्रामीण क्षेत्र के मरीजों को अब जांच के लिए दूर नहीं पड़ेगा। मरीजों को एक ही छत के नीचे 16 तरह के जांच की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। सीएचसी अधीक्षक डाक्टर आरएस वर्मा ने बताया कि अस्पताल में लैब सुविधाओं की व्यवस्था की गई है। लैब टेक्नीशियन प्रकाश शर्मा की देखरेख में मरीजों के खून एवं अन्य जांच की जाएगी। मरीजों को जांच के लिए निजी अस्पताल या शहर नहीं जाना पड़ेगा। स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध कराई जा रही प्रमुख जांच सुविधाओं में एक्स-रे मशीन,ईसीजी दिल की जांच के लिए,सीबीसी, खून जांच, एलएफटी व केएफटी, लिवर व किडनी फंक्शन टेस्ट की सुविधा होगी। इसके अलावा यूरिन की जांच के लिए यूरिन आरएम की सुविधा भी शुरू की गई है। जिसमें यूरिन शुगर, प्रोटीन, पस की जांच की जाए...