लखनऊ, मई 5 -- मड़ियांव में एल्डिको सिटी स्थित डॉ. अनिल कुमार वर्मा के बंद घर में सोमवार को आग लग गई। तीन दमकल ने दो घंटे में आग पर काबू पा लिया। एल्डिको सिटी में डॉ. अनिल कुमार वर्मा का तीन मंजिला मकान है। इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानंद मिश्रा ने बताया कि सोमवार दोपहर 12 बजे किचन में हुए शार्ट सर्किट से आग लग गई। हादसे के समय घर में कोई नहीं था। घर से लपटें और धुआं निकलता देख आसपास हड़कंप मच गया। बीकेटी फायर स्टेशन से अग्निशमन कर्मी दो दमकल के साथ मौके पर पहुंचे। आग की लपटें देख एक दमकल और बुला ली गई। एफएसओ के मुताबित दमकल कर्मी पहुंचे तो पूरे घर में धुआं भरा हुआ था। घर से लपटें निकल रही थीं। बीए सेट पहनकर दमकल कर्मियों ने राहत कार्य शुरू कर किया। स्मोक एक्जास्टर लगाकर धुआं बाहर निकाला गया। इसके बाद करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू प...