लखनऊ, नवम्बर 16 -- मड़ियांव की कृष्णा कालोनी में कैंसर पीड़िता के प्लॉट पर वकीलों के भेष में आए दर्जनों लोगों ने कब्जा कर लिया। सीसी कैमरे तोड़ डाले। पीड़िता संतोष श्रीवास्तव की तहरीर पर मड़ियांव थाने में 50 लोगों के खिलाफ बाउंड्री तोड़कर मकान कब्जा करने का मुकदमा दर्ज किया गया। इंस्पेक्टर शिवानांद मिश्रा के मुताबिक पुलिस उपायुक्त उत्तरी गोपाल कृष्ण चौधरी के निर्देश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़िता के मुताबिक 11 जुलाई 1989 को उन्होंने आईआईएम रोड पर एक प्लाट खरीदा था। प्लाट की बाउंड्रीवाल कराकर उसे छोड़ दिया था। पता चला कि 20 अगस्त 2025 को प्लाट की रजिस्ट्री किसी और को कर दी गई। छह नवबर की दोपहर अधिवक्ता की ड्रेस पहने करीब 50 लोग पहुंचे। उन्होंने बाउंड्रीवाल और सीसी कैमरे तोड़ डाले। गेट पर लगी नेम प्लेट तोड़ दी और कब्जा कर लिया। जब पीड़...