लखनऊ, फरवरी 20 -- मड़ियांव माधोपुर में बुधवार दोपहर मकान का निर्माण करा रहे अधिवक्ता पर दबंगों ने हमला बोल दिया। पत्नी के सामने अधिवक्ता को दौड़ा कर पीटा गया। बचने का प्रयास करने पर हमलावरों ने तीन राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दी। हमलावरों के गोली चलाने का वीडियो कैमरे में रिकार्ड हुआ। जिसके आधार पर पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। कब्जे की नियत से आए थे हमलावर माधोपुर निवासी अधिवक्ता अखिलेश पाण्डेय ने उषा दीक्षित से प्लॉट खरीदा है। बुधवार को वह पत्नी रश्मिराज के साथ निर्माण कार्य करा रहे थे, तभी राम नरेश, राज कुमार, संजय कुमार और शांति आ धमके। आरोपितों ने निर्माण कार्य बंद करने के लिए कहा। अखिलेश के मना करने पर आरोपित हमलावर हो गए। अधिवक्ता को आरोपितों ने दौड़ा कर पीटा। जिसके बाद फायरिंग की। फुटेज में गोली चलाते दिखे पति पर हमला होते देख ...