लखनऊ, जनवरी 20 -- सीतापुर रोड पर जाम खत्म करने के लिए मड़ियांव फ्लाईओवर के पास एलिवेडेट रोड बनाई जाएगी। रोड बनने से भिठौली तिराहा, आईआईएम रोड और इंजीनियरिंग कॉलेज चौराहा तक लोगों को जाम से निजात मिलेगी। शहर में जाम को लेकर ट्रैफिक पुलिस की तरफ से किए गए सर्वे में यह बात सामने आई कि मड़ियांव फ्लाईओवर से भिठौली फ्लाईओवर तक यदि एलिवेटेड रोड बना दी जाए तो इन दोनों फ्लाईओवर के बीच वाहनों के दबाव से लगने वाले जाम से निजात मिल जाएगी। अभी सीतापुर से आने वाले वाहन अयोध्या रोड की तरफ जाने के दौरान भिठौली फ्लाईओवर से नीचे उतरते हैं। कुछ सौ मीटर सामान्य रोड पर चलने के बाद वह मड़ियांव फ्लाईओवर पर चढ़ कर अयोध्या रोड की तरफ निकल जाते हैं। इसी तरह से फैजाबाद रोड की तरफ जाने वाले भी कुछ सौ मीटर सामान्य रोड से चल कर भिठौली फ्लाईओवर चढ़ कर सीतापुर राजमार्ग ...