लखनऊ, जुलाई 15 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। लेसा के जानकीपुरम सेक्टर-आई उपकेंद्र के मड़ियांव गांव में बुधवार को सुबह 11 बजे से दोपहर एक बजे तक बिजली बंद रहेगी। 220 केवी हरदोई रोड ट्रांसमिशन उपकेंद्र सुबह सात बजे से नौ बजे तक बंद रहेगा। ट्रांसमिशन अधिकारियों के मुताबिक वैकल्पिक सोर्स से बिजली आपूर्ति बहाल की जाएगी। इसके अलावा न्यू आलमबाग, इंद्रलोक, शक्ति चौराहा उपकेंद्र सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक आंशिक बंद रहेगा। वहीं विश्वविद्यालय उपकेंद्र के आर्ट कॉलेज, टैगोर मार्ग में बुधवार व गुरुवार को सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बंद रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...