नवादा, जून 30 -- कौआकोल, एक संवाददाता कौआकोल के पाण्डेय गंगौट स्थित मड़ही में वारिस पिया के अनुयायी व नंदबाबा की दो दिवसीय वार्षिकी पूजा का आगाज गंगा-जमुनी संस्कृति के बीच रविवार को हुआ। यह सोमवार तक अनवरत जारी रहेगा। रविवार को दिन के 12 बजकर 15 मिनट पर सूफी व वारसी भजन के कलाकारों की प्रार्थना और सूफी भजन के बीच विधि-विधान का आरम्भ हुआ। इस के साथ नंदबाबा की समाधि को शुद्ध गंगाजल से पवित्र स्नान कराया गया। इसके बाद यज्ञोपवीत (जनेऊ) चढ़ाया गया। जनेऊ डालने के बाद समाधि पर धोती, कुर्ता (मिरजई) टोपी तथा सरकारी चादरपोशी सहित सभी तरह के शृंगार चढ़ाने के बाद 56 प्रकार के भोग लगाकर नंदबाबा की अराधना की गई। इस सरकारी पूजा व चादरपोशी रस्म अदायगी के बाद से आम लोगों के द्वारा चादरपोशी, प्रसाद चढ़ाने व पूजन का सिलसिला शुरू हुआ। इस दरम्यान मन्नतें पूरी ह...