बहराइच, मई 31 -- तेजवापुर, संवाददाता । शनिवार को रामगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत फत्तेहपुरवा में गांव से 50 मीटर दूरी स्थित एक फूस के मड़हे में मवेशी का अवशेष बरामद हुआ है। घटना की जानकारी होने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की है। पुलिस ने बरामद अवशेष को जांच के लिए भेजा है। रामगांव थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत फत्तेहपुरवा में गांव से 50 मीटर दूर स्थित गांव निवासी हनीफ खां के मड़हे में खूंन, मांस हड्डी मौके पर बरामद हुई है। घटना की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके पर बरामद अवशेष को एकत्रित कर जांच के लिए जिला मुख्यालय भेजा है। पुलिस क्षेत्राधिकारी महसी डीके श्रीवास्तव ने बताया कि मौके पर पुलिस गई थी संदिग्ध मांस का टुकड़ा मिला है। जांच के लिए भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...