सुल्तानपुर, अगस्त 4 -- दोस्तपुर, संवाददाता। दोस्तपुर थाना क्षेत्र के सहीनवां गांव में एक व्यक्ति ने बांस का बाड़ा और मड़हा गिरा दिया। पीड़ित दीपक गौतम ने दोस्तपुर थाने में तहरीर देकर बताया कि सोमवार को वह रिश्तेदारी में गया था। इसी दौरान गांव के हरिनाथ यादव ने उसका मड़हा गिरा दिया और बांस का बाड़ा उखाड़ दिया। आरोप है कि घर पर मौजूद उसकी पत्नी और मां को जातिसूचक शब्दों से गालियां दी गईं और मारपीट की धमकी दी गई। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...