भागलपुर, नवम्बर 16 -- प्रखंड के मड़वा स्थित बज्रलेश्वरनाथ धाम प्रांगण में शनिवार को श्री-श्री 108 उत्पन्ना एकादशी संकीर्तन यज्ञ समिति, मड़वा के तत्वावधान में दो दिवसीय 110वां वार्षिक उत्पन्ना एकादशी समारोह भक्तिमय वातावरण में प्रारंभ हुआ। सुबह से ही धाम परिसर में श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बन रहा था। समिति द्वारा की गई सभी तैयारियों के बीच पूजा-अर्चना, भजन-कीर्तन और आध्यात्मिक अनुष्ठानों की श्रृंखला शुरू हुई, जिसमें दूर-दराज से आए श्रद्धालु सम्मिलित हुए। समारोह का संचालन कर रहे समिति के अध्यक्ष प्रो. इंदुशेखर पाठक ने उत्पन्ना एकादशी की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस पावन तिथि का पूजन हजार यज्ञ और हजार गाय दान से भी अधिक फलदायी माना जाता है। कार्यक्रम का उद्घाटन मंदिर ठाकुरबाड़ी के महंत राजेंद्र दास व ग्रामीण के द्वारा संयुक्त रू...