भागलपुर, फरवरी 27 -- बिहपुर,संवाद सूत्र। बिहपुर प्रखंड का माहौल बुधवार को महाशिवरात्रि को लेकर बाबा भोले की पूजा व भक्ति से शिवमय नजर आया। मड़वा गांव स्थित बाबा ब्रजलेश्वरनाथ धाम के अध्यक्ष मनोहर चौधरी, कमेटी के सचिव श्यामसुंदर राय,पंसस सह कोषाध्यक्ष विमल शर्मा ने बताया कि सुबह से ही में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था। यहां भीड़ को नियंत्रित करने के लिए झंडापुर थानाध्यक्ष विश्वबंधु कुमार के नेतृत्व में झंडापुर पुलिस व मड़वा के नवयुवक संघ के सदस्य आदि सक्रिय रहे। वहीं बताया गया कि शाम में शिव विवाह बारात की झांकी पूरे गांव भ्रमण करने के बाद मंदिर प्रांगण पहुंचा। वहीं देर रात में पूरे वैदिक विधि-विधान के साथ बाबा भोले व मां पार्वती का विवाह संपन्न हुआ। मौके पर आचार्य उपेंद्र पांडेय व मंदिर ठाकुरबाड़ी के महंत राजेंद्र दास महाराज समेत पंचा...