मुजफ्फरपुर, सितम्बर 23 -- मड़वन। एक संवाददाता प्रखंड की महम्मदपुर सूबे एवं जीयन खुर्द पंचायत में विधायक निधि कोष से 26.45 लाख के कार्यों का पूर्व मंत्री सह विधायक इस्राइल मंसूरी ने मंगलवार को शिलान्यास किया। इसमें महम्मदपुर सूबे वार्ड-05 स्थित सलाहपुर मस्जिद के निकट सामुदायिक भवन का जीर्णोद्धार और जीयन खुर्द पंचायत में मड़वन बीआरसी के बगल कर्पूरी-लोहिया सभागार का निर्माण शामिल है। मौके पर भरत राय, सुरेश सिंह, बाली सहनी, मो. नौशाद, उमा राय, विनोद राय, शक्ति सुमन उर्फ मुन्ना राय, ललन यादव, फारूख आजम, मो. फैयाज, मुन्नी देवी, मो. वसी अहमद आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...