मुजफ्फरपुर, जून 25 -- मड़वन, एक संवाददाता। करजा थाना क्षेत्र के बरौना गांव में मंगलवार देर रात शॉर्ट सर्किट से दो घरों में आग लग गई। इसमें घर समेत लाखों की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। आग गांव निवासी दिलीप कुमार और दीपक कुमार के घरों में लगी। दोनों ने बताया कि गर्मी के कारण घर के सभी सदस्य बाहर सोए हुए थे। अचानक घर में चिंगारी उठी और देखते ही देखते घर में रखी बाइक, जेवर, नकदी, अनाज, कपड़ा समेत सब कुछ जलकर नष्ट हो गया। करजा पुलिस को इस घटना की सूचना दे दी गई है। बताया कि अगलगी से दोनों परिवारों को लाखों का नुकसान हुआ है। पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है। प्रखंड प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। सीओ ममता कुमारी ने ...