मुजफ्फरपुर, मई 25 -- मड़वन, एक संवाददाता। जियन खुर्द पंचायत में रविवार को विधायक इसराइल मंसूरी ने दो सड़कों का उद्घाटन किया। इसमें जियन खुर्द वार्ड 10 में एनएच 722 से राम जानकी मंदिर तक जाने वाली पीसीसी सड़क व वार्ड 7 में दारा पट्टी नया पीर स्थान से मो. बिलाल के घर तक जाने वाली पीसीसी सड़क शामिल है। विधायक ने कहा कि जब तक कांटी को विकसित विधानसभा क्षेत्र नहीं बना लेंगे, तब तक दम नहीं लेंगे। शुभंकरपुर पंचायत के फतेहपुर में फरदो नदी पर वर्षों से काफी जर्जर हो चुके पुल का नवनिर्माण लगभग 5 करोड़ की लागत से कराया गया है। क्षेत्र का विकास व जनता की समस्याओं का निराकरण उनकी पहली प्राथमिकता में है, जिसे वे हर हाल में पूरा करेंगे। इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि भरत राय, पूर्व प्रमुख रेणु देवी, राजद प्रखंड अध्यक्ष रघुनाथ सहनी, पैक्स संघ अध्यक्ष सुरेश स...