मुजफ्फरपुर, अगस्त 26 -- मुजफ्फरपुर, वसं। युवा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष नीतीश पटेल के निर्देश पर युवा जिलाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने मंगलवार को कांटी विधानसभा क्षेत्र के मड़वन में युवा संवाद का आयोजन किया। उन्नति के 20 साल, युवा संवाद कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि युवा जदयू के तिरहुत प्रमंडल प्रभारी मोहन पांडेय शामिल हुए। उन्होंने स्थानीय युवाओं से संवाद करते हुए उनकी समस्याओं को सुना। साथ ही उनको दूर करने का आश्वासन दिया। मौके पर प्रदेश सचिव संतोष चौधरी, आलोक यादव, रवि राज पटेल, कृष नंदन कुशवाहा, जितेंद्र कुशवाहा, कुणाल गौरव, मो. इमरान, मो. नन्हे, दिनेश पासवान आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...