मुजफ्फरपुर, मई 15 -- मड़वन, एक संवाददाता। बड़कागांव नयाटोला में तीन दिनों से बिजली आपूर्ति ठप है। इससे नाराज उपभोक्ता गुरुवार को सड़क पर उतर गए। मुजफ्फरपुर-देवरिया मार्ग जाम कर प्रदर्शन किया। टायर जलाकर विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। उपभोक्ताओं का कहना था कि सोमवार को आयी आंधी-बारिश में नयाटोला में पोल-तार टूट गया था। विभाग को सूचना देने के बाद भी ध्यान नहीं दिया गया। भीषण गर्मी में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। करीब चार घंटे तक सड़क जाम रहने के कारण गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं। भीषण गर्मी में राहगीर बिलबिलाते देखे गए। खासकर छोटे-छोटे बच्चे काफी परेशान दिखे। जेई राजीव कुमार द्वारा अविलंब पोल-तार दुरुस्त कर बिजली चालू करने के आश्वासन के बाद जाम समाप्त हुआ। इधर, उपभोक्ताओं ने चेतावनी दी है कि शीघ्र बिजली आपूर्ति शुरू नहीं हुई तो...