मुजफ्फरपुर, जून 21 -- मड़वन, एक संवाददाता। मड़वन चौक पर शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में पूर्व मंत्री एवं वर्तमान विधायक इस्राइल मंसूरी ने कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य युवाओं को तकनीकी रूप से दक्ष बनाना है। यह पहल क्षेत्र के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। कार्यक्रम समन्वयक नीरज कुमार ने बताया कि एमएस सेवा संस्थान द्वारा डोमेन स्किलिंग कार्यक्रम के तहत डिजिटल मित्रा कोर्स की शुरुआत की गई। यह कोर्स बिहार सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग एवं एनएसडीसी के सहयोग से संचालित किया जा रहा है। कुल 270 घंटे के इस कोर्स में प्रतिभागियों को डेटा एंट्री के साथ-साथ विभिन्न सॉफ्टवेयरों का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। प्रतिदिन चार घंटे की कक्षा होगी। प्रशिक्षण पूर्ण होने के बाद प्लेस...