मुजफ्फरपुर, जुलाई 9 -- मड़वन, एक संवाददाता। करजा और कुढ़नी थाना क्षेत्र की सीमा स्थित खरौना साइफन में मंगलवार की देर शाम डूबने से पानापुर करियात थाने के गंगापुर निवासी राजकिशोर साह के पुत्र विक्की कुमार (17) की मौत हो गई। बुधवार की सुबह उसका शव बरामद किया गया। सूचना पर पहुंची करजा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। परिजनों ने पुलिस को बताया कि विक्की मंगलवार की शाम घर से निकला था। देर रात तक नहीं लौटा, तो खोजबीन की गई। काफी तलाश के बाद बुधवार की सुबह तिरहुत नहर साइफन में उसका शव मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को साइफन से निकलवाकर मेडिकल भेजवाया। थानाध्यक्ष रामकृष्ण परमहंस ने बताया कि किशोर की डूबने से मौत हुई है। जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव सौंप दिया गया है। इधर, स्थानीय लोगों ...