नवादा, अगस्त 14 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता। रोह स्थित मड़रा पैक्स अध्यक्ष नीतू देवी की गिरफ्तारी मामले में अनुसंधानकर्ता से स्पष्टीकरण की मांग की गयी है। इसके साथ ही एक हजार रुपए के निजी मुचलके पर नीतू देवी की रिहाई का आदेश मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने दिया है। नरहट बदलपुर की मिन्ता देवी की गबन संबंधी प्राथमिकी पर गिरफ्तारी की कार्रवाई की गयी थी। मामले में नीतू देवी अप्राथमिकी अभियुक्त बनायी गयी थीं। पूरे मामले में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ने कहा है कि पूरे मामले में अभियुक्त के विरुद्ध कोई साक्ष्य उपलब्ध नहीं है और न ही सूचिका द्वारा इनके विरुद्ध कोई आरोप लगाया गया है। ऐसे में उन्हें हिरासत में लेना उचित प्रतीत नहीं होता है। इस मामले में नीतू देवी द्वारा पुलिसकर्मी नीरज कुमार, एसआई ज्योति कुमारी व थानाध्यक्ष अविनाश कुमार के विरुद्ध आ...