पिथौरागढ़, जुलाई 22 -- मडकनाली से गनतोला तक सड़क निर्माण की मांग पूरी न होने पर स्थानीय लोगों ने नाराजगी जाहिर की है। ग्रामीणों का कहना है कि पूर्व में कई बार जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों को सड़क की समस्या बता चुके हैं पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही। मडकनाली से गनतोला तक पक्की सड़क का निर्माण न होने पर स्थानीय लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन दिया। ग्रामीण पूजा देवी ने बताया कि मड़कनाली से गनतोला तक केवल पैदल मार्ग बना हुआ है। आधा दर्जन गांवों के लोग पैदल मार्ग से ही आवागमन करते आ रहे हैं। सड़क नहीं होने से 200 से अधिक की आबादी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बीते लंबे समय पक्की सड़क बनाने की मांग करने के बाद भी अभी तक कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई। सड़क के अभाव में ग्रामीणों को गांव के बीमार लोगों को अस्पताल पहुंचाने में खासी दिक्कतों का सामना क...