चंदौली, नवम्बर 18 -- शिकारगंज, हिन्दुस्तान संवाद। चकिया कोतवाली क्षेत्र के पुरानाडीह गांव में मंगलवार की सुबह शार्ट सर्किट से रिहायशी मड़ई में आग लग गई। जिसमें मड़ई में रखा हजारों का गृहस्थी का सामान जलकर नष्ट हो गया। आसपास के ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। पुरानाडीह निवासी रामाश्रय के अनुसार नगदी दो बोरी गेंहू, चावल, कपड़ा, चारपाई, बर्तन, जलकर राख हो गया। ग्राम प्रधान ओमप्रकाश ने तहसील प्रशासन से मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...