सीवान, जून 18 -- सीवान, निज प्रतिनिधि। स्थानीय मंडलकारा इन दिनों बुजूर्ग, दिव्यांग व विधवा महिलाओं को सरकार की ओर से चलायी जा रही सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से जोड़ने में जुटा है। अबतक 16 पात्र बंदियों को पेंशन की राशि दिलायी जा चुकी है। वहीं, कई बंदियों का पेंशन प्रक्रियाधीन है। बताया गया है कि मंडलकारा में उन बंदियों का चयन कर रहा है जो पात्र होते हुए भी सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से अबतक बंचित हैं। ऐसे पात्र बंदियों को जागरूक कर पेंशन के लिए इनका आवेदन किया जा रहा है। मिले एक आंकड़े के अनुसार वृद्धा पेंशन के लिए कुल दस बंदियों का चयन किया गया है। इनमें से 9 का पेंशन करा दिया गया है जबकि 1 बंदी का कार्य किसी कारण से प्रक्रियाधीन है। ठीक इस तरह 7 विधवाओं को भी पेंशन योजना का लाभ दिलाया गया है। हालांकि, अभी योजना से जोड़े जाने वाले दिव्...