अलीगढ़, अगस्त 1 -- मडराक, संवाददाता। कई साल बीत जाने के बाद भी नगर पंचायत मडराक के दर्जनों गांवों में सफाई व्यवस्था, पानी निकासी, गंदगी के ढेर की समस्या बढ़ती ही जा रही है। मडराक को कई साल पहले नगर पंचायत दर्जा दिया गया था, लेकिन उसके बाद भी व्यवस्था में कोई सुधार नहीं आया है। नगर पंचायत मडराक के कर्मचारी व अधिकारी कुंभकरण की नींद सोए हुए हैं। ऐसा ही हाल ग्राम नोहटी व नगला पाल का है, जहां पर सड़कों पर पानी ही पानी नजर आ रहा है। ग्रामीणों ने बताया है कि न पानी की निकासी है, गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। लोगों का सड़क से निकलना भी दुश्वार हो रहा है। कई बार नगर पंचायत में शिकायत करने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई, जिसके लिए ग्राम नोहटी के लोगों का जीना दुश्वार हो रहा है। गंदा पानी सड़कों पर आने से बच्चे बुजुर्ग बीमार हो रहे हैं। ईओ मडराक विवेक क...