गोपालगंज, जून 26 -- भटवलिया मठ से थी मूर्तियों की चोरी, छापेमारी में जुटी पुलिस मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ दर्ज की गई है प्राथमिकी गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। मांझागढ़ थाना क्षेत्र के भटवलिया गांव स्थित राम-जानकी मठ से छह-सात दिन पूर्व चोरी गई अष्टधातु की भगवान श्रीराम और माता सीता की मूर्तियों का अब तक कोई सुराग पुलिस को नहीं मिल सका है। मामले में अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। लेकिन, अब तक की कोशिशें नाकाम साबित हुई हैं। 20 जून की रात चोरों ने मठ की खिड़की का ग्रिल तोड़कर मंदिर में प्रवेश किया और कीमती मूर्तियां चुरा लीं, जिनकी कीमत करीब 20 लाख रुपए आंकी जा रही है। मंदिर की देखरेख करने वाले कृष्णा साह ने सुबह जब मंदिर में प्रवेश किया तो मूर्तियां गायब पाईं और इसकी सूचना ग्रामीणों तथा पुलिस क...