मुजफ्फरपुर, अप्रैल 21 -- मुजफ्फरपुर, मुख्य संवाददाता। सूबे में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की पहल पर मठ-मंदिरों की तरह अब वक्फ बोर्ड की संपत्ति का ब्योरा वेबसाइट पर अपलोड कर सार्वजनिक किया जाएगा। शिया व सुन्नी वक्फ बोर्ड अपनी-अपनी संपत्ति का विस्तृत ब्योरा (जिसमें खाता, खतियान के साथ रकबा भी शामिल होगा) अपलोड करेगा। इसके लिए अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने सभी जिलों से रिपोर्ट की मांग की है। वक्फ संपत्ति का ब्योरा दर्ज करने के लिए अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने पहल की है। विभाग के संयुक्त सचिव इबरार अहमद खां ने इसके लिए सभी अपर समाहर्ता को निर्देश जारी किया है। उन्होंने कहा है कि बिहार राज्य सुन्नी वक्फ बोर्ड के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने इसके लिए पहले भी जिलों से संपर्क किया है। बोर्ड ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को भी उसकी प्रति भेजते हुए कार्रव...