लखीमपुरखीरी, अप्रैल 14 -- गोला गोकर्णनाथ। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल की बैठक में मठ मंदिरों की रखा और संतों का सम्मान किए जाने पर जोर दिया गया। पंजाबी कालोनी में जिला अध्यक्ष राकेश कनौजिया के निवास पर हुई बैठक में मुख्य अतिथि ऐश्वरी प्रसाद ने संगठन विस्तार पर जोर देते हुए कहा कि मठ-मंदिरों की रक्षा करें और साधु संतों का सम्मान करें। विभागध्यक्ष देव जुनेजा ने कहा कि बच्चों को अच्छे संस्कार दें। सरकारी स्कूलों व हिंदी स्कूलों में भेजें। राकेश कनौजिया ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर कार्यकर्ताओं का आभार जताया। बैठक में विभाग अध्यक्ष देव जुनेजा , विभाग मंत्री रमाकांत अवस्थी और आकाश कुमार जिला अध्यक्ष सीतापुर, बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राकेश कनौजिया और संचालन जिला महामंत्री प्रदीप जायसवाल ने किया। इस मौके पर जिला मह...