गुमला, जनवरी 8 -- भरनो,प्रतिनिधि। भरनो-बेड़ों बॉर्डर स्थित वनटोली गांव से सटे मठयानी क्षेत्र के मठ पहाड़ मेला स्थल के समीप एक युवक की पत्थर से कुचल कर निर्मम हत्या कर दी गई। बुधवार देर रात अपराधियों ने करीब 25 वर्षीय युवक की बेरहमी से हत्या कर शव को मेला स्थल के पास छोड़ दिया। गुरुवार सुबह शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही भरनो और बेड़ो पुलिस मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस के अनुसार युवक के सिर और चेहरे पर पत्थर से कुचले जाने के गहरे निशान पाए गए हैं। जिससे स्पष्ट है कि उसकी हत्या अत्यंत क्रूरता से की गई है। घटना की गंभीरता को देखते हुए एफएसएल टीम को बुलाया। मौके पर पहुंची एफएसएल टीम ने साक्ष्य एकत्र कर वैज्ञानिक तरीके से जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में आशंका जताई जा रही है कि युवक को कहीं...