रांची, नवम्बर 6 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड के ऐतिहासिक मठ पहाड़ खुखरागढ़ में गुरुवार को कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर मेला और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन धार्मिक रीति-रिवाज के साथ संपन्न हो गया। इस मेले में आस्था और संस्कृति का अद्भुत समागम देखने को मिला। इसमें स्थानीय लोगों के साथ-साथ दूर-दराज से आए हजारों श्रद्धालु शामिल हुए। समारोह में भाजपा युवा नेता सन्नी टोप्पो ने कहा कि यह पर्व और मेला हमारी पहचान है। मठ पहाड़ खुखरागढ़ की यह भूमि हमें अपनी संस्कृति से जुड़ने और एकता का संदेश देती है। उन्होंने कहा कि यह मेला हमारी धरोहर है। हमें अपने पारंपरिक मेलों को भव्यता से मनाना चाहिए, ताकि आनेवाली पीढ़ियां भी अपनी जड़ों से जुड़ी रहें। उन्होंने मठ पहाड़ पर स्थित बाबा भोलेनाथ और देवी-देवताओं की पूजा-अर्चना की और सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन ...