गुमला, सितम्बर 1 -- भरनो, प्रतिनिधि । प्रखंड के मठ तुरीअम्बा गांव के तालाब स्थित मैदान में रविवार को एलेवन स्टार क्लब के तत्वावधान में करमा पर्व को लेकर पांच दिनी कैश मनी प्राइज जोड़ा खस्सी फुटबॉल टूर्नामेंट की शुरुआत हुई।उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि थाना प्रभारी कंचन प्रजापति, पूर्व मुखिया मुकेश उरांव और पंसस बिरसा उरांव सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर और बॉल किक कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। थाना प्रभारी ने कहा कि ग्रामीण युवाओं की यह पहल सराहनीय है। ऐसे आयोजनों से खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता है और खेल भावना के साथ अनुशासन भी कायम रहता है। टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला सरना क्लब भरनो और फुटबॉल क्लब कुम्हरो के बीच खेला गया। जिसमें सरना क्लब भरनो ने 1-0 से जीत दर्ज की। प्रतियोगित...