गुमला, अगस्त 18 -- भरनो, प्रतिनिधि। सरना फुटबॉल क्लब भरनो के तत्वावधान में आयोजित पांच दिनी प्राइजमनी-जोड़ी खस्सी फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन रविवार को हुआ। प्लस टू हाईस्कूल मैदान में खेले गए फाइनल मुकाबले में कालू इलेवन मठ तुरीअंबा ने संदीप ब्रदर जामटोली बेड़ो को पेनाल्टी शूटआउट में हराकर खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले की शुरुआत नगड़ी प्रखंड प्रमुख सह सीपीएम नेता मधुवा कच्छप,भरनो प्रमुख पारसनाथ उरांव, थाना प्रभारी कंचन प्रजापति, मुकेश उरांव और जहांगीर आलम ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व बॉल किक कर किया। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीमों ने हिस्सा लिया।निर्धारित समय तक बराबरी के बाद पेनाल्टी में कालू इलेवन मठ तुरीअंबा की टीम एक गोल से विजयी रही। विजेता टीम को 21 हजार रुपये नकद, ट्रॉफी और खस्सी दिय...